रांची- रांची जिले के बुढ़मू थाना अंतर्गत उमेडंडा गांव में मंगलवार को बंद रहा. बाजार बंद रहे, दुकान बंद रहे, सरकारी बैंक भी बंद रखा गया. बताया जा रहा है कि टीएसपीसी से अलग होकर बने पहाड़ी दस्ता ने बंद का आह्वान किया था. यह छोटा नक्सली संगठन माना जाता है. पहाड़ी दस्ता के सदस्यों ने बंद करने को कहा था.
उमेडंडा में बंद को लेकर पहाड़ी दस्ता ने दी थी चेतावनी
स्थानीय दुकानदार और अन्य लोगों के अनुसार पहाड़ी दस्ता के सदस्यों ने सोमवार की रात दुकानदारों को धमकाया. मंगलवार को सब कुछ बंद रखना की चेतावनी दी. इसका परिणाम यह हुआ कि मंगलवार सुबह से ही पूरे उमेडंडा क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया. इस क्षेत्र में कोई वाहन भी नहीं चले. दुकानें भी बंद रहीं.बुढ़मू थाना के थाना प्रभारी रीतेश कुमार को यह पता नहीं की पहाड़ी दस्ता ने आखिर क्यों इस क्षेत्र में बंदी बुलाई.इस इलाके में सरकारी बैंक इंडियन बैंक भी बंद रहा.पुलिस पेट्रोलिंग कर रही. पहाड़ी दस्त टीएसपीसी नमक स्प्लिंटर नक्सली ग्रुप से टूटकर बना है. वर्चस्व को लेकर संभवत उसने यह बंद बुलाया.
4+