रांची (RANCHI) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो डुमरी विधायक जयराम महतो पूरी तरह से स्वस्थ है, और डुमरी क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं. बता दे कि जयराम दो दिन पहले आतिशबाजी के दौरान झुलस गए थे. जिसके बाद स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज किया गया था लेकिन वापस से टाइगर अपने क्षेत्र लौट गए हैं.
बता दे कि जयराम महतो डुमरी विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद अब लगातार क्षेत्र घूम रहे हैं. जो वादा चुनाव के समय उन्होंने किया था, उन वादों को पूरा करने की बात कर रहे हैं. देख तो टाइगर एक युवा विधायक है और क्षेत्र के गली मोहल्लों में घूम कर लोगों से उनका हल जान रहे हैं. साथ ही जल्दी समस्याओं के निदान करने का वादा किया है.
झारखंड के सुर्खियों में बने हुए है जयराम
बता दे कि टाइगर जयराम महतो झारखंड में सुर्खियों में बने हुए हैं. इनके बात करने का अंदाज भाषण देने का जोशीला अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही खास वजह है जिससे लोग कनेक्ट होते हैं. इसी का नतिजा है कि डुमरी की जनता ने विधायक बनाया दिया. इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जयराम महतो डुमरी में घूम रहे थे और एक खराब ट्रांसफार्मर को बदली करवाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल बन गया. लाइन चालू होने से पहले ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने के लिए जयराम को कहा-लेकिन जयराम ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इसमें विधायक का कोई काम नहीं है. जिस काम में विधायक कोटे का पैसा लगा है उसमें उद्घाटन वह करेंगे ना की किसी भी विभाग के अधिकारी के द्वारा किया जाएगा.
4+