रांची(RANCHI ): - राजधानी रांची समेत झारखंड के कई क्षेत्रों में नशे के कारोबारी सक्रिय हैं. राजधानी रांची में मादक पदार्थ की तस्करी और उन्हें सहयोग देने वाला नेटवर्क काम कर रहा है. कभी कभार पुलिस इन्हें पकड़ती है. झारखंड में खासतौर पर युवाओं में नशे की लत बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसको लेकर चिंता भी कई स्तर पर व्यक्त की जाती रही है. सरकार की एजेंसियों के द्वारा छापेमारी भी की जाती है.ताजा मामला गांजा की एक बड़ी खेप के पकड़े जाने से जुड़ा हुआ है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के लोगों ने इसे पकड़ा है.
रेलवे पुलिस ने क्या बरामद किया है
ताजा जानकारी के अनुसार हटिया रेलवे स्टेशन में आफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा बरामद किया है. तीन ट्रॉली बैग में गांजा ले जाया जा रहा था.यह जम्मूतवी एक्सप्रेस से बरामद हुआ है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वैसे पुलिस यह जांच कर रही है कि यह गांजा आखिर कहां से आ रहा था.ऑपरेशन नार्कोश के तहत चल रहे अभियान के क्रम में यह बाराबंकी हुई है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने इसे बरामद किया है. पूरे मामले की छानबीन चल रही है. आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और इसमें सफलता भी मिल रही है बहुत सारे तस्कर भी पकड़े जा चुके हैं.
4+