सरायकेला(SARAIKELA):विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य मंगलवार को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे,जहां उन्होंने सिविल सर्जन की उपस्थिति में ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में प्रतिनियुक्त सभी तीन चिकित्साकर्मियों को अनुपस्थित पाया. इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल का पूरी तरह से निरीक्षण कर सभी विभागों में पहुंचते में जाकर आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली, साथ ही कमियों पर जल्दी सुधार करने के निर्देश दिया.
सरायकेला ब्लड बैंक में कर्मचारी मौजूद नहीं होने की शिकायत बहुत दिनों से मिल रही थी
आपको बताये कि सरायकेला ब्लड बैंक में कर्मचारी मौजूद नहीं होने की शिकायत बहुत दिनों से मिल रही थी. वहीं मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में नियमित रूप से बेडशीट नहीं बदला जाना चिंता का विषय है. जिससे आकस्मिक सेवा के लिए पहुंच रहे मरीजों के माध्यम से एड्स जैसी संक्रामक बीमारी भी फैलने की बड़ी संभावना बनी हुई है. उन्होंने इसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं. वहीं किचन की व्यवस्था पर उन्होंने मरीजों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि किचन में गंदगी देखकर भड़क गये
वहीं निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि किचन में गंदगी देखकर भड़क गये, उन्होंने कहा कि 24 घंटे में सुधार नहीं होने की स्थिति में अगले निरीक्षण के दौरान इस पर कार्रवाई के लिए इसकी शिकायत की जाएगी. उन्होंने सिविल सर्जन की उपस्थिति में सदर अस्पताल में आवश्यक सुधार के लिए जरूरी आवश्यकताओं को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया, और कहा कि व्यवस्था सुधारने को लेकर आवश्यकताओं की सूची मुख्यमंत्री को उपलब्ध कराई जाएगी.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+