रांची- राजधानी रांची में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है. हरमू के बिजली कार्यालय के पीछे स्थित थोक फल मंडी में आग लग गई. आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं. स्थानीय लोगों ने देखा कि एक दुकान के शटर के अंदर से धुआं निकल रहा है और धीरे-धीरे आग की लपटें दिखाई देने लगीं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर कर लोगों को जानकारी दी. कई लोग यहां पर इकट्ठा हो गए. इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग भी आग बुझाने के काम में लगा लेकिन इस दौरान आग कई क्षेत्र में फैल गई थी.सबसे पहले एक गाड़ी फायर ब्रिगेड की पहुंची.स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया.
मालूम हो कि यहां पर थोक फल की दर्जनों दुकानें हैं. सुबह-सुबह यहां पर दूर दराज से खुदरा फल विक्रेता आकर फल खरीदते हैं.दूसरे राज्यों से यहां बड़ी मात्रा में अलग-अलग तरह के फल यहां आते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने की वजह से फल विक्रेताओं का अच्छा नुकसान हो गया है. पुलिस भी सूचना पाकर थोक फल मंडी पहुंची.
4+