गढ़वा(GADHWA):गढ़वा सदर के बेलचंपा में पीडबल्यूडी विभाग का रोड काटकर पेयजल का पाईपलाइन बिछाने को लेकर सरकार के दो विभाग पीएचडी और पीडबल्यूडी आमने सामने आ गए है. पीडबल्यूडी विभाग ने बेलचंपा में एक ओर जहां अटौला-तिलदाग रोड में आईआरटीपी वर्क के तहत 50 एमएम थिकनेस का डीबीएम का वर्क कराया था, वहीं उसी रात बिना पीडबल्यूडी विभाग से सहमति लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा रोड को बीचोबीच काट दिया गया और उसी रात पीएचडी विभाग के इंजिनियरों एवं संवेदक ने रोड को बीचोबीच काटकर पेयजल का पाईपलाइन बिछा दिया.जिसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर द्वारा पीएचडी विभाग के इंजीनियर और संवेदक के विरुद्ध एफआईआर के लिए गढ़वा सदर थाना में आवेदन दिया गया है.
रोड काटने से रोड का सरफेस हुआ डैमेज
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता मजहर हुसैन ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आईआरटीपी वर्क के तहत अटौला तिलदाग रोड पर दो कोट चढ़ाने का कार्य किया जाना था, जिसमें 50 एमएम थिकनेस का डीबीएम और बीसी का कार्य किया जाना था. जिसके तहत उक्त सड़क पर 50 एमएम थिकनेस का डीबीएम का कार्य किया गया. जिसे रात्रि में पीडब्ल्यूडी विभाग से बिना एनओसी लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियरों व संवेदक द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए रोड को बीचोबीच से काटकर रोड के सरफेस को पूरी तरह से डैमेज कर दिया गया.
पीडब्ल्यूडी विभाग के बिना अनुमति और सहमति के रोड को काटा गया
इस संबंध में पीएचडी विभाग के इंजीनियर द्वारा बताया गया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.पीडब्ल्यूडी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर मजहर हुसैन ने बताया कि यह बड़े बहुत दुख की बात है कि बिना पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुमति और सहमति लिए रोड को काटकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है और अपना काम करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर्स और संवेदक मनमानी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इसे लेकर पीएचडी विभाग के इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार और संवेदक के विरुद्ध एफआईआर के लिए थाना में आवेदन दिया गया है.
4+