रांची(RANCHI): रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बाइक चोरी की अक्सर घटनाएं होती रहती हैं. इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम करता रहा है. ऐसे कई गिरोह हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में बाइक उड़ाने का काम करते हैं. शहरी क्षेत्र से चुराई गई बाइक का नंबर प्लेट बदलकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दिया जाता था. रांची पुलिस ने इस गिरोह का उद्भेदन किया है और बड़ी संख्या में चोरी की गई बाइक बरामद की है.
20 बाइक बरामद
रांची पुलिस ने ऐसे तीन अपराधियों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. इनकी निशानदेही के आधार पर 2 दर्जन से अधिक चोरी गई बाइक के बारे में पता चला है. फिलहाल 20 बाइक बरामद की गई है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के अनुसार गिरोह के तीन सदस्य पकड़े गए हैं. अन्य 5 लोग फरार बताए जा रहे हैं.वैसे गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. रांची जिले में ऐसे तीन या चार गिरोह हैं जो जगह-जगह से बाइक की चोरी करते हैं. पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र से चुराई गई बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दिया जाता था लाख रुपए मूल्य वाली बाइक को 15 से 20 हजार रुपए तक में सलटा दिया जाता था. गिरफ्तार किए गए तीन युवकों में से दो पहले से ही अलग-अलग अपराध में जेल जा चुके हैं. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
4+