रांची(RANCHI): झारखंड बिजली वितरण निगम ने बुधवार को बिजली चोरी के खिलाफ राज्य भर में अभियान चलाया. समेकित रूप से यह अभियान सभी जिलों में चला बिजली वितरण निगम ने अभियान को काफी सफल बताया है.
पूरे प्रदेश में 4341 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई
झारखंड बिजली वितरण निगम के अध्यक्ष शाह प्रबंध निदेशक के अनुसार पूरे प्रदेश में 4341 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई. विशेष दल द्वारा यह छापेमारी की गई थी. छापेमारी को लेकर बिजली चोरी करने वाले प्रतिष्ठानों पर एफआईआर दर्ज कराई गई. ऐसे 1143 प्रतिष्ठान मलिक या संचालकों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है.
1 करोड़ 86 लाख 80 हजार रुपए की बिजली चोरी
बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के अनुसार 1 करोड़ 86 लाख 80 हजार रुपए की बिजली चोरी का निर्धारण किया गया है. विभाग इनके खिलाफ कानूनी करवाई के तहत राशि वसूलेगा. छापामारी के दौरान विशेष दल में इंजीनियर के अलावा टेक्निकल मैन और पुलिस के लोग भी मौजूद थे.
4+