टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग में हुए घोटाले की जांच में ED लगातार पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में आज ईडी आईएएस मनीष रंजन से पूछताछ करेगी. मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने आज 11:00 बजे मनीष रंजन को ईडी कार्यालय बुलाया है.
बता दे की ईडी के द्वारा इससे पहले भी मनीष रंजन को समन भेज कर पूछ ताछ के लिए बुलाया गया था. लेकिन मनीष रंजन ED कार्यालय नहीं पहुंचे थे. उन्होंने चुनाव में प्रधानमंत्री जी के यात्रा का हवाला देते हुआ ED से 3 हफ्तों का समय मांगा था. जिसके बाद ईडी ने उन्हें समन भेज कर आज उपस्तिथ होने को कहा था.
बता दे की 6 मई को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम के घर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में ईडी ने 35 करोड रुपए बरामद किए थे. इसके बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया और दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल मंत्री आलमगीर आलम ईडी के कस्टडी पर है. कल पीएमएलए कोर्ट ने ED को तीन दिनों तक अतिरिक्त पूछताछ करने का आदेश दिया है. अब देखना यह होगा कि मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ के दौरान ईडी कौन-कौन से सवाल मंत्री आलमगीर आलम से पूछती है. वही सूत्रों द्वारा यह जानकारी मिल रही है की मंत्री आलमगीर आलम ईडी के कई सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में यह कई हद तक संभव है कि आज अगर मनीष रंजन ईडी कार्यालय पहुंचते हैं तो मनीष रंजन और आलमगीर आलम को आमने-सामने बैठ कर ed पूछताछ कर सकती है.
4+