धनबाद(DHANBAD): धनबाद लोकसभा में 25 मई को मतदान हो गया है. लेकिन टिकट बंटने से पहले जिस तरह के संशय थे, उसी तरह के संशय मतदान होने के बाद भी बने हुए हैं. यह अलग बात है कि धनबाद लोकसभा भाजपा की गारंटी वाली सीट है .
1991 के बाद, 2004 को छोड़कर कांग्रेस यहां से कभी जीती नहीं है. इस बार भी भाजपा उम्मीदवार विधायक ढुल्लू महतो से कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह का सीधा मुकाबला है. यह अलग बात है कि एके राय की पार्टी और टाइगर जयराम महतो की पार्टी के उम्मीदवार भी धनबाद में है. वैसे कुल 25 उम्मीदवार धनबाद लोकसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 4 जून को इनके भाग्य का पिटारा खुलेगा.
धनबाद लोकसभा में 25 राउंड की गिनती के बाद परिणाम सामने आएंगे
वैसे धनबाद लोकसभा चुनाव का गिनती के दिन अंतिम परिणाम 25 चक्र की काउंटिंग के बाद आएगा. धनबाद लोकसभा सीट में 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें चार निरसा, सिंदरी, धनबाद और झरिया धनबाद जिले में है, तो बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र बोकारो जिले में आते हैं. जानकारी के अनुसार बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 588 बूथ हैं. इस विधानसभा क्षेत्र की गिनती के लिए 25 टेबल बनाए गए हैं. एक बार सभी 25 टेबल पर लाई गई ईवीएम की गिनती पूरी होने पर एक राउंड की गिनती पूरी होगी. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 297 बूथ हैं. चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र की गिनती 14 राउंड में पूरी होगी. इसी प्रकार सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 21, निरसा के लिए 21, झरिया के लिए 17 और धनबाद विधानसभा के लिए 22 राउंड की गिनती होगी .यानी धनबाद लोकसभा में 25 राउंड की गिनती के बाद परिणाम सामने आएंगे. वैसे धनबाद लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव के परिणाम के लिए उम्मीदवारों का गुणा भाग जारी है. सभी अपने-अपने ढंग से जीत के दावे कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संथाल परगना पहुंचेंगे
इधर, अब कोयलांचल की चुनाव की राजनीति संथाल परगना में शिफ्ट हो गई है. 1 जून को संथाल परगना में मतदान होगा. संथाल परगना के गोड्डा, दुमका और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को मतदान होगा. इसको लेकर पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संथाल परगना पहुंचेंगे. दुमका प्रत्याशी सीता सोरेन, गोड्डा प्रत्याशी निशिकांत दुबे और राजमहल के उम्मीदवार ताला मरांडी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे .इधर सोमवार को संथाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थे. तो हेमंत सोरेन की अनु पस्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मोर्चा संभाल रखा है. साहिबगंज में रक्षा मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसी हाल में आरक्षण को खत्म नहीं करेगी. लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण को हर हाल में खत्म किया जाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोबाइल फोन से साहिबगंज के उधवा में आयोजित सभा को किया संबोधित
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साहिबगंज के उधवा में आयोजित सभा को मोबाइल फोन से संबोधित किया. केंद्रीय रक्षा मंत्री का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण लैंड नहीं कर पाया. तीन बार कार्यक्रम स्थल के पास बनाए गए हेलीपैड के इर्द-गिर्द चक्कर लगाने के बाद हेलीकॉप्टर लौट गया.
इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार को वोट देकर हेमंत सोरेन को जेल से निकालने की अपील
इधर पोड़ैयाहाट में सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस जमीन के नाम पर हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया है, उसमें उनका नाम ही नहीं है. हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत जेल में डालने की एक ही वजह थी कि जब बीजेपी हेमंत सोरेन द्वारा खींची गई लंबी लकीर को मिटा नहीं सकी, तो जेल में डाल दिया. उन्होंने लोगों से इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार को वोट देकर हेमंत सोरेन को जेल से निकालने में मदद करने की अपील की. जो भी हो लेकिन संथाल का चुनाव भी रोचक हो गया है. बाजी किसके पक्ष में जाएगी ,यह तो 4 जून को ही पता चल पाएगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+