रांची- झारखंड में जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल लगातार खड़े हो रहे हैं. जेल के अंदर हत्या हो जा रही है. धनबाद जेल इसका उदाहरण है. रंगदारी की मांग भी जेल के अंदर से की जा रही है और अब तो अखबार के एक संपादक को जेल के लैंडलाइन नंबर से धमकी दी गई है. ईडी ने इसे गंभीरता से लिया है और रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर को 2 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया है.
जानिए किन्हें आया फोन और आगे क्या हो रहा है
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर हिंदी दैनिक के प्रबंध संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को उनके मोबाइल फोन पर जेल के लैंडलाइन नंबर से धमकी वाला फोन आया है. यह फोन शराब घोटाला के मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम पर आया है. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इसे बड़ी गंभीरता से लिया है और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेलर को समन भेजकर 2 जनवरी को रांची के जोनल ऑफिस में आने को कहा है. ईडी ने जेलर को यह भी कहा है कि वह योगेंद्र तिवारी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी लेकर आने को कहा है.
ईडी शराब घोटाला की कर रही रही जांच
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी शराब घोटाला की जांच कर रही है. इस संबंध में योगेंद्र तिवारी को केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.योगेंद्र तिवारी फिलहाल होटवार जेल में है.उन्हीं के नाम पर अखबार के प्रबंधक संपादक को लैंडलाइन नंबर से धमकी वाला फोन आया है. हम आपको बता दे की दो दिन पूर्व केंद्रीय कारा कोटवार के जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट को सरकार ने हटा दिया है. वे जेल के अंदर जेल मैनुअल के हिसाब से काम कर रहे थे. इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि रसूखदार कैदियों को अवैध सुविधा नहीं मिल पा रही थी. इस कारण से सरकार ने उन्हें हटा दिया.
4+