रांची (RANCHI): राजधानी रांची के कांके चौक पर बुधवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य, कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी के विरोध में आज भाजपा ने रांची बंद का आह्वान किया है.
रांची के कांके में बुधवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता सह जिप सदस्य अनिल टाइगर की हत्या से लोगों में उबाल है. आज भाजपा-आजसू और जेएलकेएम ने रांची बंद बुलाया है. इसको लेकर भाजपा ने राज्य के आम नागरिकों, व्यापारी वर्ग, बुद्धिजीवियों से बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ बंद को पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है. इसके साथ ही जेएलकेएम के देवेंद्र नाथ महतो ने बंद में समर्थन देने की बात कही है. भाजपा नेता के हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की तलाश में जुटी है. अनिल टाइगर की हत्या से उनके समर्थक काफी आक्रोश में हैं और जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. आज सुबह से ही रांची के अलग अलग चौक चौराहों पर समर्थक आगजनी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं
4+