साहिबगंज:पत्थर माफियाओं के लिए स्वर्ग बना कोटालपोखर और मिर्जाचौकी, रोजाना यहां से लाखों के अवैध पत्थर की हो रही सप्लाई

साहिबगंज(SAHIBGANJ):हम नहीं सुधरेंगे,इस बात की रट साहिबगंज के पत्थर माफिया वर्षो से लगा रहे है.इस जिले का मिर्जाचौकी,राज महल,बोरियो,बरहेट,बरहरवा,पतना व कोटाल पोखर क्षेत्र इन माफियाओं के लिए स्वर्ग बना हुआ है.रात होते ही माफियाओं की नींद गुल हो जाती है.हर रोज रात 9 बजे के बाद यहां की सड़कों पर ओवरलोड पत्थर लदे वाहन बेखौफ रेंगने लगते हैं.इन वाहनों में 14 से 22 चक्का वाले ट्रक होते हैं.इन ट्रकों से हर रोज लाखों का पत्थर पश्चिम बंगाल,बिहार एवं बंगला देश भेजा जा रहा है.
रोजाना लाखों का अवैध पत्थर भेजा जा रहा बंगाल, बिहार और बांग्लादेश
आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना झारखंड सरकार को करीब लाखों रुपये के राजस्व की क्षति होती है,क्योंकि सैकड़ों ट्रक रोज ओवरलोड होकर यहां से जा रहे हैं.सबसे बड़ी बात है कि किसी को इसकी फिकर नहीं है.कहने को तो जिले की सीमा पर जांच के लिए चेकनाका बनाया गया है लेकिन ये सिर्फ नाम के ही हैं.चेकनाका के बावजूद ओवरलोड ट्रैकों का आवागमन रोजाना धड़ल्ले से होता है.कभी क भी खानापूर्ति के तौर पर थोड़ी मशक्कत यहां की स्थानीय प्रशासन कर लेती है.लेकिन फिर बेखौफ माफिया रेस हो जाते हैं.
अधिकारी करा रहे है लूट
आपको बताये कि जिले के जिन इलाकों से ये ट्रक गुजरते है उनमे बरहरवा, पतना, मंडरो, राजमहल, उधवा, बरहेट, व बोरियो अंचल क्षेत्र पड़ता है.इन अंचलों के नाक के नीचे से ये ट्रकें गुजरती हैं फिर भी इनपर किसी स्थानीय अधिकारी की नजर नहीं टिकती.सूत्रों की माने तो ओवरलोड ट्रकों को पास कराने का ठेका ले रखे दलालों की इस महकमे में बहुत चलती है और वे बिना रोकटोक के ओवरलोड गाड़ियां चेकनाका से पार करवा देते हैं.आए दिन अलग अलग वीडि यो क्लिप भी वायरल होता रहता है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+