Ranchi: जमीन फर्जीवाड़ा का मामला झारखंड में खूब मिलता है. रांची में यह धंधा काफी फलता फुलता रहा है.सत्ता के गलियारे में रसूख रखने वाले जमीन के धंधे में मालामाल हो जाते हैं.कई जांच एजेंसियों के मामले में यह सब सामने आया है.रातों-रात अमीर बनने की ख्वाहिश रखने वाले लोग जमीन के धंधे में उतर जाते हैं.इसलिए गलत काम करने से भी परहेज नहीं करते. मीडिया में काम करने के बाद जमीन के फर्जी धंधे में ज्यादा कमाई की लालच में कमलेश कुमार आज जेल में है. ईडी ने उसे जेल भेजा है. उसके खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में चार्ज सेट दाखिल की गई है.
जानिए इस मामले को पूरे विस्तार से
कमलेश कुमार को पिछले 26 जुलाई को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. कांके अंचल क्षेत्र में जमीन के कारोबार में उसने मोटी रकम कमाई है.ईडी ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की थी.उस दिन फरार हो गया था लेकिन बाद में फिर उसे पूछताछ के लिए जब समन भेज कर बुलाया गया तब वह ईडी ऑफिस पहुंचा था. उसके फ्लैट में छापेमारी के दौरान एक करोड रुपए कैश बरामद किए गए थे इसके अलावा 100 जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था. यह छापेमारी 21 जून को हुई थी.
जांच के क्रम में यह पता चला है कि एन आई सी से कथित रूप से जमीन संबंधी कागजात में छेड़छाड़ की गई है. इस मामले में केक आंचल में भी छानबीन की गई थी का के आंचल के अंचलाधिकारी जयकुमार राम को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अब ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में कमलेश कुमार के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल कर दिया है.
4+