रांची (RANCHI) : भारत निर्वाचन आयोग की एक बड़ी टीम के द्वारा दो दिनों तक ताबड़तोड़ बैठक के बाद टीम वापस हो गई है. होटल रेडिसन ब्लू में बैठकें हुईं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जिला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.
किसी का पक्ष नहीं लेना है- मुख्य निर्वाचन आयुक्त
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को यह साफ निर्देश दिया. सभी राजनीतिक दलों को समान महत्व देना है किसी राजनीतिक दल के पक्ष में काम करने का जरा भी प्रयास नहीं होना चाहिए. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करना महत्वपूर्ण दायित्व है. इसमें पारदर्शिता भी जरूरी है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के पास राजनीतिक दल के प्रतिनिधि 200 मीटर के दायरे के पास रह सकते हैं. यह भी कहा गया है कि चुनाव के वक्त दूसरे राज्य से जुड़ी सीमा को सील किया जाएगा.
राजीव कुमार ने आगे यह भी कहा कि जिन जिलों में मादक पदार्थ का कारोबार होता है, उन जिलों से ऐसे तत्व को साफ कर देना है. यानी मादक पदार्थ रहित क्षेत्र बनाना है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह का प्रलोभन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजनीतिक दल के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप को समान रूप से देखना है. किसी का पक्ष लेते हुए नहीं दिखना चाहिए.
निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-मुख्य निर्वाचन आयुक्त
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आगे कहा कि अगर निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अधिकारी पकड़े जाते हैं या उनके खिलाफ आरोप सत्य पाए जाते हैं तो ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग बहुत ही सख्त कार्रवाई करेगा. कहा कि झारखंड विधानसभा का चुनाव समय पर होगा इसके लिए मतदाता सूची में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए. यह भी निर्देश दिया गया है कि मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधा रहनी चाहिए. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की यह मांग थी कि सभी मतदान केंद्र को सीसीटीवी कवरेज में रखा जाए, इसके लिए आदेश दे दिया गया है.
4+