रांची(RANCHI)- एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इसके मामले में दो लोगों को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है. यह मामला रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र का है. यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है.
जानिए हत्या के मामले को विस्तार से
कांके थाना अंतर्गत यह घटना लगभग 3 साल पहले हुई थी. यह एक पारिवारिक घटना में की गई हत्या थी. दरअसल धनराज महतो नामक एक व्यक्ति ने दो शादी कर रखी थी दूसरी शादी जिससे उसने की उसका नाम अंजू देवी था. अपनी दूसरी पत्नी से धनराज ज्यादा प्यार करता था और अपनी कमाई का अधिकार हिस्सा उसे ही देता था. इस बात को लेकर पहली पत्नी मिमता देवी अक्सर लड़ाई करती थी.दोनों सौतन में जमकर लड़ाई होती रहती थी.
फिर क्या हुआ दोनों महिला के बीच
धनराज महतो की पहली पत्नी मिमता देवी अपनी सौतन को सबक सिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती थी. उसने अंत में धनराज की दूसरी पत्नी यानी अपनी सौतन अंजू देवी की हत्या की प्लानिंग की. उसने अपने भाई सुभाष महतो को इस षड्यंत्र में शामिल किया. जानकारी के अनुसार अंजू देवी की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई. अंजू देवी के पिता ने कांके थाना में अपने दामाद धनराज के अलावा आरोपी महिला मिमता देवी और उसके भाई सुभाष महतो को आरोपी बनाया.
कोर्ट ने इस मामले में क्या दी सजा
महिला की हत्या के इस मामले में अभियोजन पक्ष के द्वारा 11 गवाहों को पेश किया गया. वहीं बचाव पक्ष की ओर से मात्र एक गवाह पेश किए गए थे. अपर न्याययुक्त एमके वर्मा की अदालत में यह मामला चला.कोर्ट ने इस मामले में धनराज महतो की बड़ी पत्नी मिमता देवी और उसके भाई सुभाष महतो को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.मृतका के पिता ने अपने दामाद धनराज महतो को भी आरोपी बनाया था लेकिन कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उसे बरी कर दिया.
4+