Ranchi- राजधानी रांची के दीनदयाल चौक के पास स्थित होटल मौर्या में यात्रियों के द्वारा आग लगाने की खबर आयी है, बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर से ये सभी यात्री होटल के कमरा नम्बर 405, 408, 409 में ठहरे हुए थें. दावा किया जा रहा है कि आज इन लोगों से मिलने कुछ लोग आये थें, जिसके बाद इन लोगों में विवाद शुरु हो गया, बात बढ़ते बढ़ते मारपीट की भी शुरुआत हो गयी, जिसके बाद कमरों को तोड़ा फोड़ा जाने लगा और बाद में होटल में आग लगा दी गयी. जिसके बाद होटल के तीन कमरे धू-धू कर जलने लगे. होटल के सारे फर्नीचर इस आग की भेंट चढ़ चुके हैं.
आग क्यों लगायी गयी, इसको लेकर होटल प्रबंधन की खास वजह नहीं बता रहा
हालांकि होटल कर्मियों के द्वारा उन्हे काफी समझाने की कोशिश की गयी लेकिन यात्री कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थें, यात्रियों में यह गुस्सा किस कारण से था, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है, होटल प्रबंधक भी इस बारे में कोई जानकारी देने को तैयार नहीं है. लेकिन जिस तरीके से होटल में आग लगायी गयी है उससे यह संदेह हो रहा है कि यात्रियों की नाराजगी होटल प्रबंधन और उनके कर्मियों से रही होगी, क्योंकि यदि विवाद उनके बीच का होता तो होटल में आग लगाने की घटना नहीं होती. इस बीच मौका मिलते ही सभी यात्री फरार हो गयें.
इस बीच होटल संचालक के द्वारा अरगोड़ा थाने में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. दावा किया जा रहा है कि होटल बुक करवाते समय दिये गये आधार कार्ड और दूसरे पहचान के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
4+