भाजपा नेता अनिल टाइगर के हत्या के विरोध में कल रांची बंद, भाजपा-आजसू-जेएलकेएम ने किया ऐलान

रांची (RANCHI) : रांची के कांके में दिनदहाड़े भाजपा नेता सह जिप सदस्य अनिल टाइगर की हत्या से लोगों में उबाल है. 27 मार्च यानी कि कल भाजपा-आजसू और जेएलकेएम ने रांची बंद बुलाया है. इसको लेकर भाजपा ने राज्य के आम नागरिकों, व्यापारी वर्ग, बुद्धिजीवियों से बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ बंद को पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया है. इसके साथ ही जेएलकेएम के देवेंद्र नाथ महतो ने बंद में समर्थन देने की बात कही है.
भाजपा नेता के हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों की तलाश में जुटी है. अनिल टाइगर की हत्या से उनके समर्थक काफी आक्रोश में हैं और जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.
राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त-बाबूलाल मरांडी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने से वे स्तब्ध हैं. अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जहां न तो जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक. उन्होंने कहा कि जब पुलिस अधिकारी जमीन का कारोबार करेंगे और करवाएंगे, जमीन दलालों को संरक्षण देंगे, तो ऐसी घटनाएं होना तय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
भाजपा ने जताया शोक
अनिल टाइगर के हत्या से प्रदेश भाजपा नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. संवेदना व्यक्त करने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार राय, प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, डॉ. प्रदीप वर्मा मनोज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह आदि शामिल हैं.
4+