रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर झारखंड सरकार कई रणनीति बना रही हैं. बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से बजरंग महतो उम्मीदवार बने हैं. बजरंग महतो बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. वहीं चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के साथ यूपीए के नेताओं ने बैठक भी की. बैठक में ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, फागू बेसरा, संजीव बेदिया, पूर्व मंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो , पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, राजद से संजय यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
तय की गई रणनीति
इस बैठक में यूपीए नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा कर जीत की रणनीति तय की है. हेमंत सोरेन इस चुनाव में जीत को लेकर हर संभव प्रयास में जुट गए हैं. यूपीए उन मुद्दों पर फोकस कर रही है जिसमें जीत तय हो. हेमंत सोरेन ने हर हाल में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होने की बात कही है.
एनडीए की ओर से सुनीता चौधरी उम्मीदवार
बजरंग महतो को कड़ी टक्कर देते हुए सुनीता चौधरी आजसू की ओर से चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि सुनीता चौधरी गिरीडीह के संसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी है. चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ से तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. सांसद बन जाने के बाद उन्होंने साल 2019 में अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+