रामगढ़: वर्जपात ने ली एक बच्चे की जान, इलाके में शोक की लहर


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बच्चे की वर्जपात होने से मौत हो गई. घटना गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर पंचायत के जाँगी गांव का है. घटना के तुरंत बाद घर वालों द्वारा आनन फानन में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
कैसे हुआ हादसा
इस संबंध में बताया जाता है कि जिस समय मेघागर्जन के साथ तेज बारिश हो रही थी उस समय बालक अपने बाड़ी में मकई की खेती का कार्य कर रहा था. तेज बारिश से बचने के लिए दौड़ते हुए वह अपने घर आ रहा था. जिस दरमियान रास्ते में वर्जपात हो गई जिससे उसकी मौत हो गई. इधर बालक के मृत्यु के पश्चात घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार
4+