टीएनपी डेस्क: अबतक आपने बोरिंग से पानी ही निकलते देखा और सुना होगा, मगर यहां बात ही कुछ अलग है. यहां बोरिंग से पानी नहीं आग निकल रही है. इस घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
मिथेन गैस होने की जताई जा रही आशंका
आपको बता दें कि रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के लइयो दक्षिणी पंचायत के तितिरमरवा जाने वाले रास्ते में करमाली टोला के समीप एक खेत में कुछ दिन पहले बोरिंग करायी गई थी. उसे बोरिंग से शुक्रवार की सुबह अचानक से आग की लपटें निकलने लगी. घटना की सूचना ग्रामीणों ने सीसीएल प्रबंधन को दी. सूचना के बाद हजारीबाग से तत्काल एक टीम पहुंची और स्थल का मुआयना किया. टीम ने जांच के बाद बताया कि यहां मिथेन गैस है, इसके कारण आग पकड़ी है. फिलहाल ग्रामीणों को उस इलाके में नहीं जाने की सलाह दी गई है. टीम ने फिलहाल आग बुझा दी है, मगर यह भी कहा गया है कि यह आग कभी भी फिर से धधक सकती है.
4+