गिरिडीह: डुमरी में पोस्टेड स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह जिले के डुमरी के भंडारों अस्पताल में मल्टी सर्विस वर्कर के रूप में कार्यरत 48 वर्षीय अशोक कुमार ने आत्महत्या कर लिया. उन्होंने अपने गिरिडीह के शांति नगर मोहल्ले स्थित अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जाता है कि अशोक का शव किचन के सीलिंग में झूल रहा था. वही उसकी पत्नी जब अपने पति को इधर-उधर खोजने लगी तो देखा कि उनके पति किचन के सीलिंग में मफलर के सहारे फांसी लगा लिया है. जिसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज़ सुनकर उसका बेटा भी किचन में पहुंचा तो देखा कि उनके पिता फंदे में झूल रहे हैं. इस प्रकार अगल-बगल के लोग भी उनके घर पहुंचे और किसी तरह फंदे से मृतक को नीचे उतारा और इस घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी.
पुलिस कर रही मामले की जाँच
इधर पुलिस ने शव को बरामद करते हुए गिरिडीह पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक डुमरी प्रखंड के भंडारों गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड थे. उनकी मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया. वही बारी-बारी से सभी स्वास्थ्य कर्मी सहयोगी मृतक के घर में पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. बता दें कि मृत्यु का कारण क्या है इसका खुलासा पुलिसिया जांच में ही होगा. परंतु मृतक सुखी संपन्न जीवन व्यतीत करते थे क्योंकि उनका वेतन भी अच्छा खासा था. लिहाजा यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की फाँसी लगाने का वास्तविक कारण क्या है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+