टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जिले में काफी हलचल देखी जा रही है. हर तरफ चुनाव को लेकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है. इसको देखते हुए सर्विलांस टीम ने रविवार को जिले में जांच अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक कार की डिक्की से 10 लाख जब्त किए. जानकारी के अनुसार कार रांची से रामगढ़ जा रही थी. यह गाड़ी सुदर्शन राजा के नाम पर निबंधित है. टीम ने जब्त राशि को संबंधित थाने में ले जाकर इसकी पूरी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमेटी को दे दी है.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का आदेश
बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया नियर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश जारी किए थे. इसके तहत निर्वाचन आयोग रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र और निष्पक्ष आयोजन का निर्देश जारी किया है. इसी के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्र और पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कई स्टेटिक सर्विलांस दल और फ्लाइंग स्क्वाड दल का गठन किया गया था.
4+