धनबाद(DHANBAD): सोमवार की सुबह अपराधियों ने धनबाद में फिर दिलेरी दिखलाई. ताबड़तोड़ फायरिंग की. संयोग अच्छा था कि जिसे गोली मारना था, उस पर अपराधी फायरिंग तो किए लेकिन एक ट्रैक्टर के बीच में होने के कारण हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर राजेश यादव की जान बच गई. सुबह करीब 7:30 बजे राजेश यादव अपने घर से निकल कर जा रहे थे कि सीबीजेड पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और राजेश को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. राजेश पर फायरिंग होते देख बगल में खड़े उनके पिता ने भी अपराधियों पर पत्थर चलाया. पत्थर अपराधियों को लगा अथवा नहीं, यह तो पता नहीं चला है लेकिन अपने को घिरते देख अपराधी भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और जीवित कारतूस बरामद किया है. राजेश यादव हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में लाइजनिंग ऑफिसर का काम करते हैं. कोयला का भी उनका कारोबार है. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से राजेश यादव की रेकी की जा रही थी. बेकार बांध की पार्टी में भी पहुंचे राकेश यादव की रेकी की गई. वही, गोली मारने की योजना थी लेकिन अपराधियों को इसमें सफलता नहीं मिली. राजेश यादव का घर धनबाद कतरास रोड पर केंदुआ पुल के समीप है. राजेश यादव केंदुआडीह थाना पहुंचे हैं और प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. अपराधी राजेश यादव को पहचानते थे और राजेश यादव भी अपराधियों को पहचानते है. इस कारण जैसे ही अपराधी कमर से पिस्टल निकाले, राजेश यादव भागने लगे और उनकी जान बच गई.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+