रामगढ़(RAMGARH): झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग बातों ने अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा. गठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए घटक दलों के नेता इस मौके पर उपस्थित रहे. दिल्ली से आए झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे विशेष रूप से इस नामांकन प्रक्रिया के समय मौजूद रहे.
रामगढ़ की सीट कांग्रेस की है और आगे भी रहेगी
ममता देवी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस ने इस उपचुनाव में उनके पति बजरंग बातों को अपना प्रत्याशी बनाया है. बजरंग बातों ने कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद निश्चित रूप से मिलेगा. उनकी पत्नी ममता देवी क्षेत्र की जनता की सेवा की है और इसका प्रतिफल उन्हें भी मिलेगा. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे विशेष रूप से नामांकन के समय अपनी मौजूदगी के लिए रांची सोमवार की रात पहुंचे. अविनाश पांडे ने कहा कि रामगढ़ की सीट कांग्रेस की है और आगे भी रहेगी. ममता देवी ने जनता के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया था जिस कारण से उन्हें अपनी सदस्यता गवानी पड़ी. रामगढ़ की जनता उनके त्याग और बलिदान को जरूर याद रखेगी.
अविनाश पांडे ने कहा कि बजरंग महत्व इस उपचुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में दोगुनी मत से जीतेंगे. इस नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से अधिकृत राज्य सरकार के मंत्री जोबा मांझी भी मौजूद थीं. कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे. प्रमुख रूप से रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में यूपीए बनाम एनडीए के बीच रोचक मुकाबला होगा.
4+