रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ विधान सभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 27 फरवरी को रामगढ़ की जनता मताधिकार का प्रयोग करेगी, जबकि दो मार्च को मतपत्रों गिनती की जायेगी.
वर्ष 2016 से जुड़े एक मामले में गयी थी कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधायकी
यहां बता दें कि यह उपचुनाव कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता रद्द होने के बाद करवायी जा रही है, कांग्रेस विधायक ममता देवी को हजारीबाग जिले कि एक विशेष अदालत ने वर्ष 2016 से जुड़े एक मामले में पांच साल की कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके बाद विधान सभा अध्यक्ष के द्वारा उन्हें विधान सभा की सदस्या से अयोग्य करार दे दिया गया था.
कांग्रेस की ममता देवी ने आजसू को 28718 मतों से किया था पराजित
यहां बता दें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस की ममता देवी ने आजसू के सुनिता चौधरी को 28718 मतों से पराजित किया था.
उम्मीदवार का नाम पार्टी स्थान कुल वोट वोट प्रतिशत % मार्जिन
ममता देवी कांग्रेस विजेता 99,944 44.70% 28,718
श्रीमती सुनीता चौधरी एजेएसयूपी 2 ND 71,226 31.86%
रणंजय कुमार (कुंतूबाबू) भाजपा 3rd 31,874 14.26%
Ajit Kumar आईएनडी 4th 3,271 1.46%
Khurshid Ahmad Quraishi सीपीआई 5th 2,084 0.93%
Sudit Kumar Singh जदयू 6th 1,813 0.81%
Md Moin Uddin Ahmad बीएसपी 7th 1,184 0.53%
Nageshwar Saw आईएनडी 8th 1,152 0.52%
Deepak Kumar Singh @ Deepak Sisodia Hindu Samaj Party 9th 1,089 0.49%
Abhishek Kumar Sinha @ Lala एसएचएस 10th 1,002 0.45%
Heeralal Mahto सीपीआई(एमएल)(एल) 11th 936 0.42%
Amit Kumar एपीओआई 12th 886 0.40%
Nota None Of The Above 13th 862 0.39%
आरिफ मोहम्मद कुरैशी जेवीएमपी 14th 801 0.36%
Pradeep Kumar आईएनडी 15th 735 0.33%
Sandeep Kumar Rashtriya Jansambhavna Party 16th 717 0.32%
Farooque Ansari आईएनडी 17th 655 0.29%
Arjun Ram जेएमएम(यू) 18th 571 0.26%
मो. नइम एलजेपी 19th 507 0.23%
Mahesh Kumar Mahto आईएनडी 20th 418 0.19%
Zoya Parween Bhartiya Azad Sena 21th 398 0.18%
Tuleshwar Kumar Paswan आईएनडी 22th 394 0.18%
Binu Kumar Mahto @ Yuva Tiger आईएनडी 23th 315 0.14%
Nepal Vishwakarma आईएनडी 24th 297 0.13%
Suvo Devi आईएनडी 25th 255 0.11%
Dharmendra Prasad आईएनडी 26th 191 0.09%
इस बार आजसू को मिल सकता है भाजपा का समर्थन
यहां बता दें कि इस बार भी इस सीट से आजसू के द्वारा कि उम्मीदवार देने की बात की जा रही है, बताया जा रहा है कि आजसू को भाजपा का समर्थन मिल सकता है. जबकि कांग्रेस की ओर से निर्वतमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
ममता देवी के पति बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाने की चर्चा तेज
यहां बता दें कि पिछले चुनाव में इस सीट से आजसू और भाजपा के द्वारा अलग-अलग प्रत्याशी उतारा गया था, इस बार भाजपा का आकलन यह है कि यदि आजसू को भाजपा का समर्थन मिल जाये तो इस सीट से कांग्रेस को हराया जा सकता है, क्योंकि पिछले चुनाव के कुल मतों को देखें तो भाजपा और आजसू का कुल मत कांग्रेस के मतों से अधिक है.
बदली हुई झारखंड की राजनीतिक हवा में असफल हो सकता है भाजपा का यह प्रयोग
लेकिन अब वह हालात नहीं है, जिस मुद्दे के आधार पर कांग्रेस विधायक की सदस्यता गयी है, वह आपराधिक मामला भले ही, लेकिन वह जनता से जुड़ा मामला था, इसकी सहानुभूति भी उन्हें मिल सकती है, साथ ही कांग्रेस को झामुमो का पूरा साथ मिलेगा, साथ ही इधर के दिनों में झामुमो ने जिस प्रकार से आदिवासी मूलवासी कार्ड खेला है, खतियान के मुद्दे को उछाला है, पिछड़ों की आरक्षण सीमा को 27 फीसदी करने का निर्णय लिया है, उसका लाभ भी महागठबंधन को मिल सकता है. बता दें कि अब मधुपुर, दुमका, बेरमो और मांडर उपचुनाव में महागठबंधन ने लगातार जीत हासिल की है, देखना होगा कि क्या इस बार आजसू से हाथ मिलाकर भाजपा रामगढ़ उपचुनाव में महागठबंधन का मात दे पाती है या नहीं.
रिपोर्ट:देवेंद्र कुमार, रांची
4+