रामगढ़(RAMGARH): रामगढ़ के गुडविल मिशन स्कूल के चार बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद हर तरफ कोहराम मच गया है. लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि जब सरकार के तरफ से शीतलहर और ठंड को देखते हुए 13 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है तो फिर स्कूल प्रबंधन स्कूल कैसे खुला रखा था. क्या सरकारी आदेश का ठेंगा दिखाकर स्कूल प्रबंधन स्कूल खुला रखा था. वहीं इस मामले में रामगढ़ डीसी ने कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. मामले को लेकर सासंद मनीष जायसवाल ने इस हादसे पर शोक जताया है.
गोला थाना क्षेत्र के तिरला चौक स्थित दामोदर होटल के पास स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक ऑटो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर बताया जा रहा कि ऑटो चालक तिरला चौक के पास बिना दाएं-बाएं देखे हाईवे पार कर रहा था. इसी दौरान ऑटो को उस रास्ते से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक चालक ने काफी हद तक ऑटो को बचाने की कोशिश की, लेकिन ऑटो सड़क के बीचोंबीच आ गया था. ऐसे में ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ड्राइवर समेत 4 बच्चों की मौत हो गई. आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. आक्रोशित लोग रांची बोकारो रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
गोला हादसे में मृतको के नाम इस प्रकार हैँ
1-अनमोल कुमार, पिता-कारण महतो (उम्र-5 वर्ष), कक्षा-1, पतरातू रामगढ़
2-आशीष कुमार, पिता-नेमधारी महतो (उम्र-6 वर्ष), कक्षा-1, पतरातू रामगढ़
3-नीरू कुमारी पिता मितन नायक (उम्र 6 वर्ष), सरलाखुर्द, गोला रामगढ़
4-सरफ़राज़ अंसारी पिता हलीम अंसारी (उम्र-24 वर्ष), संग्रामपुर गांव, ऑटो चालक गोला रामगढ़
4+