साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी थाना के पूर्वी फाटक के समीप संचालित दिल्ली होटल में एससी-एसटी थाने की पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने एक नेपाली लड़की व लड़के को बरामद किया है. पुलिस के गिरफ्त में आये दोनों नेपाल के रहने वाले हैं. दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग का है. दोनों युवक व युवती एक दूसरे से प्रेम करते हैं और इसलिए नेपाल से भागकर साहिबगंज आ गए थे. वहीं, लड़की के पिता ने इस मामले में नेपाल के झापा जिला के सुरंगा थाना में बेटी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था.
प्रेम प्रसंग का है मामला
लड़की के पिता द्वारा गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराने के बाद जांच पड़ताल के दौरान लड़की के साहिबगंज में होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद बीते दिनों सोमवार शाम को ही फरार लड़की के स्वजन साहिबगंज पहुंचे थे और सदर डीएसपी विजय कुशवाहा से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद डीएसपी के निर्देश पर एससी-एसटी थाना प्रभारी सन्नी बारा ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के पूर्वी फाटक स्थित दिल्ली होटल में छापेमारी कर युवक-युवती को बरामद किया. फिलहाल दोनों से पुलिस से पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+