रांची(RANCHI): आज हेमंत पार्ट-2 कैबिनेट का विस्तार किया गया. 6.4.1. फार्मूला के साथ 11 सदस्यों को राजभवन में राज्यपाल द्वारा गोपनीयता पद की शपथ दिलाई गई. कांग्रेस ने चार सदस्यों में दो चेहरे को दुबारा दोहराया है और दो पुराने नामों को लिस्ट में शामिल किया. इस बीच शपथ ग्रहण समारोह में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेतारामेश्वर उरांव की बात की जाएं तो लोहरदगा विधानसभा सीट से इन्होंने दूसरी बार जीत अपने नाम दर्ज करवा कर कांग्रेस का झंडा लहराया. चर्चाएं तेज थी कि इन्हें कैबिनेट में जगह मिलेगी और यह अपने पुराने विभाग को संभालेगे. लेकिन, हेमंत पार्ट-2 में रामेश्वर उरांव का नाम दर्ज नहीं था.
चेहरे पर दिखी रामेश्वर उरांव की उदासी
2019 के हेमंत कैबिनेट में रामेश्वर उरांव का नाम दर्ज था, जहां उन्हें वित्त मंत्री विभाग की जिम्मादारी सौंपी गई थी. मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रामेश्वर उरांव ने कहा कि पार्टी का जो निर्णय है, उसे में सिर पर बैठाता हूं. जिन नए लोगों को इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है उसके लिए पार्टी की प्रशंसा करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई जगह किसी के लिए ख़ाली नहीं रहती है जो मेरा पूर्व में स्थान था उसे अब पार्टी ही तय करेगी कि वह किसे देना है.
लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए किए गए थे कई मशक्कत
इधर, लंबे समय से पार्टी की ओर से मंत्रिमंडल को लेकर मंथन चल रहा था कि हेमंत कैबिनेट में किन-किन नामों को शामिल किया जाए. जहां इस दौरान रामेश्वर उरांव द्वारा अपना नाम लिस्ट में शामिल करने के लिए कई मशक्कत किए. उन्होंने दिल्ली जाकर आलाकमान से मुलाक़ात भी किया. लेकिन, इन सबके बावजूद भी बात नहीं बनी, मंत्रिमंडल से रामेश्वर उरांव का नाम गायब हो गया.
4+