सरायकेला(SARAIKELA):जमशेदपुर के लौहनगरी में कल 15 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा है. वही दौरे के दिन दो आदिवासी एक्टिविस्ट ने आत्मदाह करने का ऐलान किया है.जिनको सरायकेला जिले के राजनगर पुलिस ने नज़रबंद कर लिया है. भारत की जनगणना में आदिवासियों की स्वतंत्र रूप से धार्मिक गणना की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रमुख सालखन मुर्मू के नेतृत्व में ने आत्मदाह की धमकी देने वाले संगठन के जिन दो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नज़रबंद कर लिया है, उनमें राजनगर थाना क्षेत्र के फागु मुर्मू, सुगनाथ हेम्ब्रम शामिल हैं.
पढ़े क्या है इनकी मांग
जानकारी देते हुए सुगनाथ हेम्ब्रम ने बताया कि भारत में जनगणना के लिए जिस फॉर्म का इस्तेमाल होता है.उसमे धर्म के कॉलम में जनजातीय समुदाय के लिए अलग से विशेष पहचान बताने का ऑप्शन नहीं है.जनगणना में हिंदू, इस्लाम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन को छोड़कर बाकी धर्मों के अनुयायियों के आंकड़े अन्य के रूप में जारी किये जाते हैं.
पढें आंदोलित आदिवासियों ने क्या कहा
आंदोलित आदिवासियों का कहना है कि वे सरना धर्म को मानते हैं. उनकी पूरे देश में बड़ी आबादी है. उनके धर्म को पूरे देश में विशिष्ट और अलग पहचान मिले, इसके लिए जनगणना के फॉर्म में सरना धर्म कोड का कॉलम जरूरी है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+