पीएम मोदी के बयान पर राजेश ठाकुर का पलटवार, कहा- मोदी जी को एहसास हो गया कि केंद्र में उनकी सरकार नहीं बनने वाली


देवघर: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. संथाल परगना के तीनों सीट राजमहल,दुमका और गोड्डा लोकसभा उम्मीदवार के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका में चुनावी सभा को संबोधित किया. आज दुमका हवाई अड्डा मैदान में आयोजित हुई इस सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार एक गंभीर विषय है. सरकार में शामिल लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसे में देश में जितने भी भ्रष्टाचारी हैं उन पर 4 जून के बाद कार्यवाही तेज की जाएगी.मोदी के इस बयान के बाद झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि छह चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम को यह एहसास हो गया है की केंद्र में अब उनकी सरकार नहीं बनने वाली है. इसलिए वह अलाप रहे हैं की 4 जून के बाद भ्रष्टाचारी जेल में होंगे.
राजेश ठाकुर ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से भाजपा के खाते में सैकड़ो करोड़ रूपया जमा हुए हैं. यह पैसा ऐसे ऐसे कंपनियां द्वारा दिया गया हैं जो घोटाले किए हैं. इसके अलावा कई कंपनियां ऐसी जो चंदा दिया है और उनसे धंधा लिया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि 4 जून के बाद मोदी की सत्ता जाने के बाद उनकी मंशा को इंडिया गठबंधन की सरकार अवश्य पूरी करेगी. उनके शासन काल में जितने भी घोटाले हुए हैं सभी के आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
देश में लोकतंत्र को दबाने और आरक्षण को समाप्त करेगी भाजपा-बन्ना गुप्ता
राजमहल,गोड्डा,दुमका लोक सभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के लिए देवघर पहुंचे झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि देश विपरीत परिस्थिति की दौड़ से गुजर रहा है. वर्तमान केंद्र सरकार आरक्षण को समाप्त करने वाली है लोकतंत्र को दबाने और कुचलना का भी यह काम कर रही है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि 10 साल पूर्व पीएम ने जो वादा किया था और जो सपना देश की जनता को दिखाया था वह पूरा नहीं हुआ. दिन प्रतिदिन रुपए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरती जा रही है जो एक चिंता का विषय है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीट का साथ रहेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+