116 वोटों की हैसियत है राजेश ठाकुर की, रामगढ़ उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस में रार

पूर्व कांग्रेसी आलोक दुबे, लालकिशोर नाथ शाहदेव और कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य शमशेर आलम का दावा है कि चुनाव के पहले जीत की जो रणनीति बनायी गयी थी, राजेश ठाकुर ने उसपर अमल ही नहीं किया, और एक सोची समझी रणनीति के तहत बजरंग महतो को हराया गया, यदि इसके बावजूद भी आलाकमान प्रदेश नेतृत्व में बदलाव नहीं करता है, तो हमें  2024 के चुनाव में और भी बुरी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

116 वोटों की हैसियत है राजेश ठाकुर की, रामगढ़ उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस में रार