टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड में नए निजी विश्वविद्यालय के गठन पर राजभवन ने रोक लगा दी है . राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा के बजट सत्र में पास हुए जैन विश्वविद्यालय विधेयक को लौटा दिया है. उन्होंने विधेयक पर आपत्ति जताते हुए इसे मुख्य सचिव और विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है.
राज्यपाल ने राज्य सरकार से इस बाबात पूछा कि झारखंड में पहले से चल रहे निजी विश्वविद्यालयों की जांच का क्या हुआ?. राजभवन ने विधेयक पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो से भी सवाल किया है. पूछा है कि जांच के लिए बनी विधानसभा की कमेटी का क्या हुआ? अगर जांच हुई, तो क्या इस पर निष्कर्ष सामने आया? राज्यपाल ने सवाल किया कि पहले से चल रहे निजी विश्वविद्यालयों की खामियों को दूर किए बगैर नए की स्थापना सही नहीं है.
राज्यपाल की आपत्ति
राज्यपाल राधाकृष्णन की आपत्ति जांच को लेकर है . उन्होंने पूछा कि उच्च शिक्षा विभाग ने निजी विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना और अन्य कमियों की जांच के लिए कमिटी का गठन , उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई थी. आखिर कमेटी की रिपोर्ट क्या है. रिपोर्ट के बाद उस पर क्या कार्रवाई हुई.राज्यपाल ने 16 जून और 13 जुलाई को लिखे पत्र का भी जिक्र किया . दरअसल, दो पत्रों के माध्यम से राजभवन ने राज्य सरकार से जांच रिपोर्ट और कार्रवाई की जानकारी मांगी थी.
विधानसभा से पास हुआ था जैन विवि बिल
जैन विश्वविद्यालय और दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय गठन संबंधी विधेयक 21 मार्च 2023 को विधानसभा सत्र के दौरान पास हुआ था. हालांकि, दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय के गठन संबंधी विधेयक अब तक राजभवन नहीं भेजा गया है. इससे पहले शीतकालीन सत्र में विधायकों की आपत्ति के बाद सरकार ने जैन विवि बिल को वापस ले लिया था.
4+