बोकारो(BOKARO):झारखंड में इन दिनों लगातार हो रही है बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, जिसका नजारा हर जिले में देखने को मिल रहा है.वहीं बोकारों जिले में भी बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है.जहां दो दिनों से हो रही लागातर बारिश से होसिर एवं डुमरी बिहार स्टेशन को जोड़ने वाली बोकारो नदी पुल का बीच का हिस्सा शनिवार को भारी बारिश में बह गया.दुर्भाग्यवश पुल के ऊपर से गुजर रहे तीन ग्रामीण में से एक ग्रामीण भी पुल के साथ बह गया, जिसका अब तक कोई अता पता नहीं है.वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय एनडीआरएफ की टीम नदी पर पहुंचकर डूबे हुए व्यक्ति के खोजबीन में जुट गई हैं.
परिजनों और ग्रामीणों ने रोड़ किया जाम
वहीं घटना के बाद से पानी में बहे व्यक्ति की खोजबीन की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीण ललपनिया गोमिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया.ग्रामीणों के अनुसार यह पुल 2013 में बनकर तैयार हुआ था. पुल के बह जाने से करीब दस गांव की आबादी प्रभावित हो गई.यह पुल हजारीबाग को भी जोड़ता था.जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त पुल के ऊपर से तीन ग्रामीण गुजर रहे थे, अचानक उन्हें आभास हुआ कि पुल गिर रहा है, तभी उन्हें भागो-भागो चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी.तीनो में में से दो ग्रामीण किसी तरह भागने में सफल रहे. लेकिन एक ग्रामीण भौरी लाल प्रजापति (55 वर्षीय) पुल के साथ वह भी बह गया.
पढ़ें मामले में क्या कर रहा है प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही बेरमो एसडीएम अशोक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, डीसीएलआर सदानंद महतो, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो,सीओ प्रदीप महतो,थानाप्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय गोताखोर की टीम भी डूबे हुए व्यक्ति के खोजबीन करने में जुट गई है.वहीं बता दें कि दो दिनों के भारी बारिश के कारण गोमिया के कई स्थानों पर बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. पोल के क्षतिग्रस्त होने से साड़म-होसिर सहित कई क्षेत्रों में बिजली बाधित हो गई है.कई जगह पर सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
रिपोर्ट-संजय कुमार
4+