दुमका(DUMKA):झामुमो से बगावत राजमहल लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले लोबिन हेम्ब्रम की विधानसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद सरकार के खिलाफ उनका तेवर काफी आक्रामक हो गया है. वैसे तो लोबिन हेम्ब्रम शुरू से ही सड़क से सदन तक अपनी ही सरकार को आइना दिखाते रहे है, लेकिन अब बीजेपी के मुद्दों को आधार बनाकर राज्य सरकार की घेराबंदी करने में लगे है.
बांग्लादेशी घुसपैठ और पाकुड़ की घटना को लेकर गरमाई सूबे की राजनीति
इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठ और पाकुड़ की घटना को लेकर सूबे की राजनीति गरमाई हुई है इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है औऱ सड़क से सदन तक आंदोलन कर रही है.पाकुड़ के केकेएम कॉलेज छात्रावास में पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई मामले को लेकर दुमका में आक्रोश मार्च निकाला गया.एसपी कॉलेज परिसर से छात्र समन्वय समिति द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली में लोबिन हेम्ब्रम भी शामिल हुए. शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए रैली आयुक्त कार्यालय पहुचीं.
पढें लोबिन हेम्ब्रम ने क्या कहा
मीडिया से बात करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार पर जोरदार हमला बोला.उन्होंने कहा कि आक्रोश महारैली निकालने के लिए मजबूर किया गया है.पाकुड़ में छात्रों की पिटाई करने वाले पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.दोषी पुलिस कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि बंगलादेशी घुसपैठ को लेकर भी आदिवासी समाज आक्रोशित है. उनकी जमीन को लूटा जा रहा है. एसपीटी एक्ट रहने के बाबजूद सरकार ने आज तक कुछ नहीं किया. वोट बैंक की राजनीति में सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. आखिर अलग राज्य क्यों हुआ था.उन्होंने माना कि घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार का काम है, लेकिन जो यहां आ गया है उसपर का कार्रवाई करना राज्य सरकार का काम है.उन्होंने कहा कि अब आर पार की लड़ाई होगी.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+