महाकुंभ को लेकर तैयार रेलवे, गया-पटना के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल्स
![महाकुंभ को लेकर तैयार रेलवे, गया-पटना के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल्स](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/50149/WhatsApp-Image-2024-12-20-at-5.22.27-PM.jpeg)
टीएनपी डेस्क: नए साल की शुरुआत इस बार कुंभ मेले से होने वाली है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुंभ मेले का आयोजन होने वाला है. ऐसे में देश के हर हिस्से से श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंचने वाले हैं. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने वाला है. इन स्पेशल ट्रेनों की समयसारणी भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई है. ये स्पेशल ट्रेन नागपूर, वापी, वलसाड, हावड़ा, गया आदि स्टेशनों से शुरू होगी. देखिए स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 01217/01218)
26 जनवरी और 5, 9 व 23 फरवरी, 2025 को सुबह 10 बजे नागपुर-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन नागपुर स्टेशन से खुलेगी. जिसके बाद अगले दिन 2 बजकर 35 मिनट पर प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 6 बजकर 30 मिनट पर दिन दयाल उपाध्याय (DDU), 8 बजे बक्सर, 9 बजे आरा और फिर 11 बजे दानापुर पहुंचेगी.
वहीं, वापसी के लिए दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 01218) 27 जनवरी और 6, 10 व 24 फरवरी, 2025 को दानापुर स्टेशन से शाम 4 बजे खुलेगी. जिसकए बाद शाम 5 बजे आरा, 6 बजे बक्सर, 8 बजे डीडीयू और 11 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 7 बजकर 30 मिनट पर नागपुर पहुंचेगी.
वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 09019/09020)
वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 09019) 8, 17, 21, 25 जनवरी और 8, 15, 19 व 26 फरवरी, 2025 को वलसाड से 8 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन 10 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज छिवकी रूकते हुए दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर डीडीयू, 3 बजकर 45 मिनट पर बक्सर, शाम 5 बजे आरा रूकते हुए 6 बजे दानापुर पहुंचेगी.
वहीं, वापसी के लिए दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 09020) 9, 18, 22, 26 जनवरी और 9, 16, 20 व 27 फरवरी, 2025 को दानापुर से रात 11 बजकर 30 मिनट पर दानापुर से खुलेगी. जिसके बाद 12.28 बजे आरा, 1.30 बजे बक्सर, 3.15 बजे डीडीयू और 5.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 9.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.
वापी-गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 09021/09022)
जनवरी में 9, 16, 18, 20, 22 व 24 और 22 फरवरी, 2025 को वापी से 8 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी. अगले दिन 10 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज छिवकी रूकते हुए दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर डीडीयू, 3 बजकर 30 मिनट पर भभुआ रोड, 4 बजकर 10 मिनट पर सासाराम, 4 बजकर 32 मिनट पर डेहरी ऑन सोन और 4 बजकर 54 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए रात 7 बजे गया पहुंचेगी.
वहीं, वापसी के लिए गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 09022) 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी और 8, 15, 19 व 23 फरवरी, 2025 को गया से रात 10 बजे खुलेगी. जिसके बाद 11.30 बजे अनुग्रह नारायण रोड, अगले दिन 12.02 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.30 बजे सासाराम, 1.20 बजे भभुआ रोड, 3.15 बजे डीडीयू और 5.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 10 बजे वापी पहुंचेगी.
मैसूर-दानापुर-मैसूर स्पेशल (ट्रेन नंबर 06207/06208)
मैसूर-दानापुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 06207) 18 जनवरी, 15 फरवरी और 01 मार्च, 2025 को मैसूर से शाम 4.30 बजे खुलेगी. जिसके बाद मंगलवार 1.45 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 6.30 बजे डीडीयू, 7.50 बजे बक्सर, 8.45 बजे आरा रूकते हुए 10 बजे दानापुर पहुंचेगी.
वहीं, वापसी के लिए दानापुर-मैसूर स्पेशल (ट्रेन नंबर 06208) 22 जनवरी, 19 फरवरी व 5 मार्च, 2025 बुधवार को दानापुर से 1.45 बजे खुलेगी और 2.15 बजे आरा, 3.30 बजे बक्सर, 5.55 बजे डीडीयू और 9.10 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए शुक्रवार को दोपहर 3 बजे मैसूर पहुंचेगी.
हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03021/03022)
हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03021) 1 से 8 तक और 16, 20, व 24 जनवरी, 5, 7, 14, 21 व 26 फरवरी, 2025 को हावड़ा से शाम 7.35 बजे खुलेगी और अगले दिन 12.05 बजे धनबाद, 12.35 बजे नेसुब गोमो, 12.55 बजे पारसनाथ, 1.18 बजे हजारीबाग रोड, 1.58 बजे कोडरमा, 3.15 बजे गया, 4.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 4.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 5.00 बजे सासाराम, 5.45 बजे भभुआ रोड, 7.15 बजे डीडीयू और 10.10 बजे प्रयागराज जं. रूकते हुए शाम 7.20 बजे टुंडला पहुंचेगी.
वहीं, वापसी के लिए टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03022) 3 से 10 और 18, 22 व 26 जनवरी, 7, 9, 16, 23 व 28 फरवरी, 2025 को टुंडला से 11.20 बजे खुलेगी. जिसके बाद शाम 7 बजे प्रयागराज जं., अगले दिन 12.05 बजे डीडीयू, 12.55 बजे भभुआ रोड, 1.38 बजे सासाराम और गया, कोडरमा, धनबाद एवं अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 3.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03023/03024)
हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03023) 20, 22, 23 जनवरी व 16, 17, 18 और 20 फरवरी, 2025 को हावड़ा से 12.30 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 2.30 बजे टुंडला पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03024) 21, 23, 24 जनवरी और 17, 18, 19, 21 फरवरी को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर उक्त स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन दोपहर 3.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03025/03026)
हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03025) 28 फरवरी को हावड़ा से 5.45 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 6.30 बजे टुंडला पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03026) 1 मार्च को टुंडला से 11.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 15.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03029/03030)
हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03029) 23 जनवरी और 6 व 20 फरवरी को हावड़ा से शाम 7.35 बजे खुलकर धनबाद, नेसुब गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, प्रयागराज जं. आदि स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन रात 8.15 बजे टुंडला पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (ट्रेन नंबर 03030) 25 जनवरी और 8 व 22 फरवरी को टुंडला से 3.00 बजे खुलकर दूसरे दिन 3.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
4+