Railway Vacancy :अगर आप रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखते है तो आपके लिए आ गया बहुत बड़ा अपडेट !


धनबाद (DHANBAD) : साल 2025 युवाओं के लिए एक अच्छी खबर देकर जाएगा. रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. 22,000 पदों पर बहाली होने जा रही है . सूचना के अनुसार रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (मैनपॉवर प्लैनिंग) ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है. रेलवे में ग्रुप डी की 22 हजार से ज्यादा नई वैकेंसी निकलेगी. रेल मंत्रालय ने इस नई भर्ती को अप्रूव कर दिया है. इसमें असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट (ब्रिज), ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, असिस्टेंट (टीआरडी),प्वाइंट्समैन समेत विभिन्न पद शामिल है. इनमें सबसे ज्यादा 11,000 पोस्ट ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के पद के लिए है. कुल मिलाकर 11 कैटेगिरीज के लिए आवेदन मांगे जाएंगे.
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (मैन पावर प्लानिंग) शत्रुध्न बेहरा ने इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है. बोर्ड से जारी पत्र में क्षेत्रीय रेल व उत्पादन इकाईयों को रेलवे भर्ती बोर्ड-आरआरबी बेंगलुरु के अध्यक्ष से परामर्श करके एक सप्ताह के भीतर आनलाइन इंटीग्रेटेड रेलवे मैनेजमेंट सिस्टम में अंतिम मांग (रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमोदित रिक्तियों से अधिक नहीं) प्रस्तुत करने के लिए तत्काल कार्रवाई को कहा गया है. ट्रैक मेंटेनर व प्वाइंट्समैन के सबसे अधिक पद होंगे. वर्ष 2025 के केंद्रीकृत एंप्लायमेंट नोटिफिकेशन के तहत इन पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. सर्वाधिक पद इंजीनियरिंग विभाग के है.
पद-वार स्वीकृत रिक्तियां
पद विभाग रिक्तियां
-----------------------------------------------------------------------------------------------
असिस्टेंट ट्रैक मशीन इंजीनियरिंग 600
असिस्टेंट ब्रिज इंजीनियरिंग 600
ट्रैक मेंटेनर ग्रुप-4 इंजीनियरिंग 11,000
असिस्टेंट पी-वे इंजीनियरिंग 300
असिस्टेंट टीआरडी इलेक्ट्रिकल 800
असिस्टेंट लोको शेड इलेक्ट्रिकल 200
असिस्टेंट ऑपरेशंस इलेक्ट्रिकल 500
असिस्टेंट टीएएल-एसी इलेक्ट्रिकल 500
असिस्टेंट सी एंड डब्ल्यू मैकेनिकल 1,000
प्वाइंट्समैन-बी ट्रैफिक 5,000
असिस्टेंट एस एंड टी 1,500
कुल स्वीकृत रिक्तियां: 22,000 पद
4+