लोगों पर अभी से छाने लगा नए साल का खुमार, पिकनिक स्थलों पर जुटने लगी भीड़


TNP DESK-- लोगों पर नए साल का खुमार चढ़ने लगा है. दिसम्बर माह में ही धनबाद के पिकनिक स्पॉट पर लोगों से गुलजार होने लगे हैं. धनबाद के पार्कों और पिकनिक स्थलों पर लोग पिकनिक मनाने के लिए जुट रहें हैं. आज धनबाद ओर आस-पास के पिकनिक स्पॉट्स पर सुबह से ही लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने निकल पड़े. जिससे शहर के प्रमुख पर्यटन ओर मनोरंजन स्थल पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर धनबाद का तोपचांची डेम पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग अपने परिवार के साथ गाड़ियों में भरकर यहां पहुंच रहें हैं. लोग पिकनिक मनाने के साथ-साथ फिल्मी गानों की धुनों पर जमकर डांस करते भी नजर आ रहें हैं. वहीं कुछ लोग सेल्फी और इस यादगर पल को अपने कैमरे में वीडियो बना कर कैद करते दिखे. इसके साथ ही झील के किनारे बैठ कर लोगों ने सुकून भरे पल भी बिताए. उम्मीद है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगले दो महीनों तक धनबाद के ये पिकनिक स्थल इसी तरह दिन भर पर्यटकों से गुलजार रहेगा.
रिपोर्ट नीरज कुमार
4+