रांची लखनऊ नई ट्रेन को रेलमंत्री ने दी सहमति, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भी होगी फिर से शुरू


पलामू (PALAMU): झारखंड के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रांची से लखनऊ के लिए नई ट्रेन चलाने की सहमति दे दी है. यह ट्रेन पलामू होकर अयोध्या मार्ग से लखनऊ तक जाएगी. लंबे समय से चल रही इस मांग को अब केंद्र से हरी झंडी मिल गई है.
सांसद विष्णुदयाल राम के नेतृत्व में झारखंड के सांसदों विद्युत वरण महतो, मनीष जायसवाल और कालीचरण सिंह ने रेलमंत्री से मुलाकात की थी. इसी दौरान रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के फेरों को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. अब राजधानी सप्ताह में तीन दिन लोहरदगा–पलामू होकर तथा चार दिन हजारीबाग कोडरमा होकर चलेगी.
कोहरे के कारण बंद की गई रांची–नई दिल्ली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को भी दोबारा शुरू करने पर सहमति मिल गई है. पलामू क्षेत्र के लिए यह ट्रेन लाइफलाइन मानी जाती है.
धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की मांग पर धनबाद से एलटीटी स्पेशल ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने के लिए भी रेल मंत्रालय ने तीन दिनों के भीतर अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया है. अगले कुछ महीनों में रांची लखनऊ नई ट्रेन के परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई गई है.
रिपोर्ट : ज़फ़र हुसैन
4+