झारखंड में विधायक के निशाने पर विधायक -हुजूर! नीलाम करा दीजिये विधायक आवास और छात्रों में बंटवा दे राशि


धनबाद(DHANBAD): झारखंड में विधायकों के लिए बना नवनिर्मित आवास चर्चा के केंद्र में है. सोशल मीडिया पर झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो ने कहा है कि नहीं चाहिए- 4 करोड़ 32 लाख का आवास, अध्यक्ष महोदय-- नीलाम कर दें और उन पैसों को छात्रों में छात्रवृत्ति के रूप में बांट दे. छात्रों को 2 साल से स्कॉलरशिप नहीं मिल रहा है और विधायक 4 करोड़ के सरकारी घर में रहते है. झारखंड आंदोलनकारी को मात्र 3500 पेंशन मिलती है और मंत्री 6 करोड़ के बंगले में रहते है. राज्य का दुर्भाग्य है, राज्य में खजाना खाली है, राजस्व का नुकसान हो रहा है, कोयला, बालू चोरी चरम पर है. बता दे कि छात्रवृत्ति को लेकर झारखंड में हाहाकार मचा हुआ है.
एक तरफ इसको लेकर सियासत तेज है तो दूसरी ओर राज्य के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विपक्ष के सवालों से घिरे कल्याण विभाग की स्थिति विचित्र हो गई है. कल्याण मंत्री चमरा लिंडा सबके निशाने पर है. हालांकि उन्होंने राशि का भुगतान नहीं होने के लिए केंद्र को दोषी ठहराया है. झारखंड में बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने का मुख्य कारण सरकार की ओर से फंड जारी नहीं करना बताया जाता है. इससे झारखंड के हजारों छात्र प्रभावित है.
जयराम महतो की पार्टी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही है. उनका कहना है कि सरकार ने घोषणाएं तो की ,लेकिन भुगतान में देरी की जा रही है. बताया जाता है कि शिक्षा विभाग को समय पर बजट नहीं मिल रहा है, जिससे छात्रों के खातों में पैसा नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार रोजगार और शिक्षा के बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन छात्रवृत्ति वितरण में देरी कर रही है. जेएलकेएम छात्र अधिकार यात्रा जैसे राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किए हुए है. उनका कहना है कि जब तक छात्रवृत्ति बहाल नहीं होती, विरोध जारी रहेगा.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+