धनबाद में बुधवार को हुई दो बड़ी छापेमारी, ED शराब कारोबारियों तक पहुंची तो बिहार पुलिस बालू कारोबारियों को खोजती रही
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
धनबाद(DHANBAD): धनबाद में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम दूसरी बार पहुंची. ED की टीम बंगाल नंबर की गाड़ी से धनबाद पहुंची थी. एक तरफ ED छापेमारी कर रही थी तो दूसरी ओर बिहार पुलिस भी बालू कारोबारी के घरों को खंखाल रही थी. मतलब एक ही दिन दो बड़ी कारवाइयां. दिन भर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चलती रही. लोगों के नाम उछलते रहे. 3 करोड रुपए की जमीन डील की चर्चा खूब रही. यह जमीन झारखंड के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से अलौकिक ग्रुप ने खरीदा है. इस संबंध में भी पूछताछ की गई. वैसे इस ग्रुप के मालिक से दूसरी बार ED ने इस संबंध में पूछताछ की है.
बालू कारोबारियों पर सरकार को चूना लगाने का आरोप
इधर, बिहार के सोन नदी में बालू खनन में गड़बड़ी के मामले में बिहार पुलिस ने धनबाद के सदाशिव प्रसाद सिंह, जगनारायण सिंह ,उनके बेटे सतीश सिंह के खिलाफ छापेमारी की. जैसी की जानकारी है कोर्ट से उनके खिलाफ कुर्की वारंट निर्गत किया गया है. बुधवार को बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना की पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पहुंची थी. धनबाद पुलिस की मदद से उनके घरों में छापेमारी की, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले. धनबाद के बालू कारोबारियों पर 36 करोड रुपए से भी अधिक का सरकार को चूना लगाने का आरोप है. सूत्रों के अनुसार 2021 में औरंगाबाद जिले के अलग-अलग थानों में इनके खिलाफ पांच मामले दर्ज किए गए थे. यह छापेमारी धनबाद के झाड़ूडीह स्थित गणेशालय अपार्टमेंट तथा जग नारायण सिंह तथा उनके पुत्र की तलाश में पॉलिटेक्निक रोड स्थित उनके घर में की गई. पहले भी बालू के मामले को लेकर धनबाद में छापेमारी हो चुकी है.ED की टीम धनबाद पहुंची थी और छापेमारी की थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+