होटवार जेल में छापेमारी में क्या मिला, जानिए किस सूचना पर हुई छापेमारी


रांची(RANCHI)- रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में छापेमारी की गई है. छापेमारी में एसडीओ,सिटी एसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. रांची जिला प्रशासन को कुछ गुप्त जानकारी मिली थी. इसके आधार पर छापेमारी की गई.
कई आपत्तिजनक सामान बरामद
सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी के दौरान केंद्रीय कारा होटवार के कई बैरक में छापेमारी में आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. खैनी, रस्सी,चाकू जैसे मिले सामान के अलावा कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. छापेमारी के दौरान एसडीओ दीपक दुबे ने जेल के अधिकारियों से भी कई चीजों की जानकारी ली.
जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश
मालूम हो कि 2 दिन पूर्व धनबाद मंडल कारा में कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. जेल प्रशासन पगली घंटी बजाने को बाध्य हुआ था. इस घटना के बाद से राज्य की सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कुख्यात कैदियों के गिरोह के सदस्यों की हरकत पर नजर रखी जा रही है. इस प्रकार से देखे तो पूरे प्रदेश में जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. जेल आईजी ने सभी केंद्रीय कारा मंडल कारा को निर्देश दिया है कि कैदियों के व्यवहार पर कड़ी नजर रखी जाए. इधर जिला प्रशासन भी औचक निरीक्षण या छापेमारी कर जेल के अंदर के स्थिति का जायजा ले रहा है.
4+