राहुल गांधी के धान रोपने से झारखंड में ट्वीट वार, पढ़िए किसने क्या कहा


धनबाद(DHANBAD): राहुल गांधी के धान रोपने को लेकर झारखंड में रार शुरू हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि 2009 में राहुल गांधी कलावती के झोपड़ी में गए थे. 2011 में राहुल गांधी भट्टा परसोल गए थे. 2014 चुनाव से पहले राहुल गांधी कुली के साथ खाट सभाओं में गए. 2020 में राहुल गांधी प्रियंका के साथ हाथरस गए थे. उसी तरह 2023 में राहुल गांधी कभी ट्रक पर, कभी बाइक रिपेयर करते तो कभी किसान के खेत में दिख रहे है. ना उस वक्त नतीजा बदला था, ना 2024 में रिजल्ट बदलेगा. बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने ट्वीट किया है कि बाबूलाल जी- राहुल जी को रोज सुबह उठकर गाली देते हैं ,क्योंकि इनको पता है कि यह यूसीसी पर बोल नहीं सकते. मुद्दों की बात कीजिए और यह बताइए कि आपका यूनिवर्सल सिविल कोर्ट पर क्या विचार है.
बाबूलाल मरांडी और दीपिका पांडे सिंह में ट्वीट वार
आपकी मजबूरी तो दिख रही है कि मध्य प्रदेश में हुए कुकृत्य पर आपके मुँह से एक शब्द नहीं निकला. आप कैसे आदिवासी व्यक्ति हैं, जो सिर्फ अपनी लालसा की लोलुपता में जी रहे है. याद रहे हमारे नेता श्री राहुल गांधी, जात- पात की राजनीति नहीं करते है. आप जैसा दल बदलू यह सब नहीं समझेगा. इधर, शनिवार को मध्यप्रदेश में हुए कुकृत्य के बाद झारखंड में उबाल दिखा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय घेराव कार्यक्रम को हेमंत सोरेन सरकार प्रायोजित राजनीतिक नौटंकी बताया है. कहा है कि भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करने वालों को सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने आदिवासियों के नाम पर सबसे ज्यादा आदिवासी को ही प्रताड़ित किया है. हेमंत सरकार का स्वागत चाईबासा में आदिवासियों के नरसंहार से हुआ था. होनहार आदिवासी दरोगा रूपा तिर्की की हत्या, पशु तस्करों के द्वारा दरोगा संध्या की हत्या हेमंत सरकार की देन है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+