जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र के गोल पहाड़ी मोड़ से लेकर परसुडीह शीतला चौक होते हुए गोविंदपुर तक सड़क का हाल बेहाल है. सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं. इधर सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकार और जिला प्रशासन का नींद खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
सड़क का हाल हुआ बेहाल
बता दें कि परसुडीह के गोल पहाड़ी मोड़ से लेकर गोविंदपुर तक सड़क का हाल बेहाल है. पिछले 2 वर्ष पहले सड़क का निर्माण कराया गया था. लेकिन वापस से सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. जिस कारण लोगों का इस सड़क से चलना खतरे से खाली नहीं है. लोग अपना जान जोखिम में डालकर इस सड़क से आना-जाना करते हैं. स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई ना होता देख सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा आम जनता के हित के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो किया जाएगा आंदोलन
जानकारी देते हुए सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान से सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्र की जनता भय के माहौल में इस सड़क से आना-जाना कर रही है. जल्द से जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए वे सभी बाध्य होंगे .
रिपोर्ट. रंजीत ओझा
4+