देवघर (DEOGHAR) : इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाले हुए हैं.इसी साल 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुए यह यात्रा तकरीबन 8 राज्यों से गुजरते हुए झारखंड भी आएगी.आगामी 2 फरवरी को यह यात्रा पच्छिम बंगाल से झारखंड में प्रवेश करेगी.झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर आज देवघर परिसदन में कॉंग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने बैठक कर पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
8 दिन की यात्रा पर झारखंड रहेंगे राहुल गांधी
झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी आगामी 2 फरवरी से लगातार 8 दिन झारखंड में रहेंगे.इस दौरान राहुल गांधी झारखंड के आधा से अधिक जिलों की 800 से ज्यादा किलोमीटर की यात्रा करेंगे.झारखंड प्रभारी ने बताया कि 14 जनवरी से शुरू इस यात्रा में जो 8 राज्यों से गुजरते झारखंड पहुंचेगी. तो यहाँ की जनता अन्य राज्यों से कई गुणा अधिक यहां अपना प्यार और मोहब्बत यात्रा में शामिल होकर देंगे.
बाबा मंदिर में भी कर सकते हैं राहुल गांधी पूजा अर्चना
झारखंड के किस जिले में राहुल गांधी की यात्रा प्रवेश करेगी और कहां यह अंतिम होगा इसका रूट अभी फाइनल नही हुआ है. झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने बताया कि राहुल गांधी के इंटरनल टीम औऱ सुरक्षा कर्मी अभी रूट लाइन का जायजा ले रहे हैं. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो वो बाबा मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे. लेकिन यह सब सुरक्षा और इंटरनल टीम के सर्वे पर निर्भर है. झारखंड प्रभारी ने बताया कि 2 से 3 दिन के अंदर राहुल गांधी की यात्रा का रूट सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में ये थे मौजूद
झारखंड प्रभारी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता के लिए देवघर परिसदन में हुई बैठक में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा झारखंड सरकार में कॉंग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम,बादल पत्रलेख, विधायक प्रदीप यादव, अम्बा प्रसाद, अशोक सिंह सहित बोर्ड निगम के अध्यक्ष,पूर्व मंत्री के एन झा एवं वरिष्ठ पार्टी नेता और तमाम प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+