रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव में भाजपा ओबीसी और संविधान को मुद्दा बना कर मैदान में है. झारखंड में 25 मई को तीन लोकसभा सीट पर मतदान होना है. इससे पहले कांग्रेस- भाजपा और झामुमो ने प्रेस वार्ता कर एक दूसरे पर हमला बोला है.पहले कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा तो भाजपा ने पलटवार करते हुए सावलों की बौछार की है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताया है. भाजपा के मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
आदित्य साहू ने कहा कि देश में बुधवार को दो बड़ी बात हुई है.बंगाल कोर्ट ने OBC सर्टिफिकेट को रद्द कर ममता को आइना दिखाया है. दूसरा राहुल गांधी ने खुद बताया कि कांग्रेस ने 70 साल तक राज किया है. इंडी गठबधन के लोग दलित आदिवासी के अधिकार को किसी भी कीमत पर लूटने नहीं दिया जाएगा.
कोर्ट ने कहा कि बीना किसी सर्वेक्षण के मुसलमानों को OBC में शामिल कर दिया था. पिछड़ों के हक़ को मुसलमान को दे दिया गया. अब ममता कोर्ट के आदेश को मानने से इनकार कर रही है.179 जातियों को जिन्हें अतिपिछड़ा का दर्जा दिया गया.13 से अधिक इसमें मुस्लिम जाति के लोग है. इंडी गठबधन के लोग तुष्टिकरण का काम करते है. ये लोग मुसलमान को हिन्दू का हक़ छीन कर देना चाहते है.
इसके अलावा राहुल गांधी एक संविधान सभा में भाग ले रहे थे. इसमें उन्होंने कबूल किया कि उनके दादी और पूर्वजो के समय संविधान की धज्जियां उड़ाई गई है.कांग्रेस झूठी बात बोलकर पिछड़ों को धोखा देने का काम करती है.
4+