रांची(RANCHI ): - राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार रांची पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें एक बड़ा दायित्व दिया है. 1980 में बूथ स्तर के कार्यकर्ता से लेकर आज महामहिम की कुर्सी तक पार्टी ने दी है.वे पार्टी के प्रति आभारी हैं. एक मजदूर को इतना बड़ा सम्मान भाजपा ही दे सकती है.
जानिए और क्या कहा रघुवर दास ने
रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार रांची स्थित अपने आवास पहुंचे. धुर्वा स्थित आवास पर पार्टी के विधायक, नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे. पार्टी के नेताओं से स्वागत से अभिभूत रघुवर दास ने कहा कि झारखंड उनके दिल में बसता है. उन्होंने यह भी कहा कि ओडिशा जैसे राज्य को भी विकास की जरूरत है.राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के टीम इंडिया मॉडल को धरातल पर उतरने का प्रयास करेंगे.
रघुवर दास दिल्ली जाकर देंगे इस्तीफा
ओडिशा के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद रघुवर दास सबसे पहले दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर वे इस्तीफा पत्र सौंपेंगे.
कब लेंगे राज्यपाल पद की शपथ
रघुवर दास गुरुवार को दिल्ली जाकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. उसके बाद कुछ अन्य केंद्रीय नेताओं से वे राष्ट्रीय कार्यालय में मुलाकात करेंगे. शुक्रवार को रघुवर दास रांची लौट आएंगे. जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को वे भुवनेश्वर जाकर ओडिशा के राज्यपाल के दायित्व को संभालेंगे यानी शपथ लेंगे. उल्लेखनीय है कि ओडिशा में बीजू जनता दल की सरकार है.नवीन पटनायक यहां के मुख्यमंत्री हैं.
4+