पिछले 25 वर्षों में 98 फीसदी बढ़ा रांची का प्रदूषण, क्या अगले एक दशक में रहने योग रहेगी राजधानी रांची !

सर्द का मौसम आने ही वाला है, इसके साथ ही अब वायु प्रदूषण का मामला भी धिरे-धिरे तुल पकड़ने लगा है. अभी हाल ही में एक चौकाने वाला रिपोर्ट सामने आया है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है. बता दें कि आईआईटी दिल्ली के ट्रिप-सेंटर  की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राजधानी दिल्ली औऱ महानगरी मुबई से ज्यादा छोटे शहर वायु प्रदूषण की गिरफ्त में आ रहे है.

पिछले 25 वर्षों में 98 फीसदी बढ़ा रांची का प्रदूषण, क्या अगले एक दशक में रहने योग रहेगी राजधानी रांची !