धनबाद(DHANBAD): राजस्थान की "लड़ाई' का भी मंगलवार को पटाक्षेप हो गया. इसके साथ ही वसुंधरा राजे का अब दौर खत्म हो गया. भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की परिपाटी को दोहराते हुए चौंकाने वाला नाम आज घोषित हुआ. भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री राज्यपाल के पास अपना दावा पेश करेंगे. वसुंधरा राजे सिंधिया बगावती तेवर में थी जरूर, लेकिन आज उनके तेवर नरम पड़ गए. संगठन के निर्णय को मानने को तैयार हो गई. छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया गया, दो डिप्टी सीएम बने. मध्य प्रदेश में ओबीसी को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी गई. वहां भी दो डिप्टी सीएम बने.
राजस्थान में भी नए चेहरे के साथ दो उप मुख़्यमंत्री
इसी को दोहराते हुए आज राजस्थान में भी नए चेहरे की घोषणा हुई. यहां भी दो डिप्टी सीएम बने है. बताया जाता है कि भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं, लेकिन संगठन में उनकी अच्छी पकड़ थी. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को हटाकर उनकी जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया, तो छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के रूप में आदिवासी चेहरे को सामने किया गया. आज मध्य प्रदेश में भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए. यह ब्राह्मण समाज से आते है. मतलब तीन राज्यों से भाजपा ने आदिवासी, ओबीसी और फारवर्ड क्लास को साधने का प्रयास किया है.
"2024 के चुनाव में होगी अग्नि परीक्षा
यह बात अलग है कि नए चेहरों की मौजूदगी का फायदा भाजपा "2024 के चुनाव में कितना ले पाती है,कैसे ले पाती है , यह एक बड़ा सवाल रहेगा. जनता में किसकी कितनी पकड़ है, कौन कितना जनता को समझ सकता है ,केंद्रीय नेतृत्व के इस निर्णय से किसको कितना दुख और तकलीफ हुआ, यह सब ऐसी बातें हैं, जो भविष्य के गर्भ में है. बहरहाल खींचतान के बीच मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है. नाराज लोगों को मना लिया गया है. राजस्थान को लेकर सस्पेंस लंबा चला. वसुंधरा खेमे का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला. बावजूद राजस्थान में नए सीएम की आज घोषणा हो गई. राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा की गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+