जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो में हुए डबल मर्डर केस को लेकर पुलिस अब रेस हो गई.जब से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जल्दी खुलासा करने का आदेश दिया है, तब से पुलिस रोजाना इस मर्डर केस को लेकर नये-नये खुलासे कर रही है.वहीं मंगलवार के दिन पुलिस की ओर से इस केस के मास्टरमाइंड कुख्यात राजू चौड़ा के आवास पर छापेमारी की.
राजू चौड़ा के घर से एक बुलेट बाईक, वेगनॉर गाड़ी और एक ऑटो जब्त
पुलिस ने राजू चौड़ा के घर से एक बुलेट बाईक, वेगनॉर गाड़ी और एक ऑटो को जब्त कर लिया.पुलिस जब आवास पर वाहनों को देखकर इसके कागजात घर की महिला से मांगे, तो महिला ने कागजात नहीं दिखाया, जिसके पुलिस ने सारी वाहनों को जब्त कर लिया.पुलिस राजू चौड़ा की पूरी तलाश की, लेकिन वो घर पर नहीं मिला.वहीं अब पुलिस कुख्यात के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करने की तैयारी में है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को मानगो शहर में टांडा नाम के युवक पर राजू चौड़ा ने फायरिंग की थी, जिसकी सूचना पर पहुंचे टाईगर मोबाईल के जवान पर भी फायरिंग कर दी गई थी, जिसमे टांडा और टाईगर मोबाईल के जवान रामदेव की मौत हो गई थी. वहीं इस केस के बाद पूरे शहर में खलबली मच गई थी.
4+